Sputnik V की पहली खेप आज पहुंचेगी भारत, टीकाकरण की रफ़्तार होगी तेज़
Sputnik V की पहली खेप आज पहुंचेगी भारत, टीकाकरण की रफ़्तार होगी तेज़
नई दिल्ली:- आज रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik-V की पहली खेप भारत आ रही है. इससे पहले भारत में कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सिन (covaxin) के साथ कोरोना की जंग लड़ रहा है. स्पूतनिक वी की पहली खेप आने के बाद से भारत में टीकाकरण की रफ्तार और तेज हो जाएगी. बता दें कि आज से 18 साल से ऊपर के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाएगा.
स्पूतनिक-वी वैक्सीन को गमालया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है.
भारत के औषधि महानियंत्रक ने कुछ शर्तों के साथ रूस के कोविड-19 टीके ‘स्पूतनिक-V’ को सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी.
जिन देशों ने स्पूतनिक के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, वहां इसके टीके की कीमत लगभग 700 रुपए है.फिलहाल स्पूतनिक वी आएगा, तो उसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं.