ब्राह्मणों पर खर्च करें फ़िल्म से कमाया हुआ पैसा, IAS Niyaz Khan का Aamir Khan पर बड़ा हमला
भोपाल : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म 1980 के दशक के अंत और 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीरी पंडितों के पलायन और आसपास की घटनाओं पर केंद्रित है। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
वहीं, दूसरी तरफ आईएएस अधिकारी नियाज अहमद खान (IAS Niyaz khan) के ट्वीट्स भी इस समय सुर्खियों में है। नियाज अहमद खान आए दिन “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। इसी कड़ी में उन्होंने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का जमकर घेराव किया है।
IAS खान ने लिखा कि आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। शायद वह अपने ही करियर को लेकर डरते है। पठान होते हुए भी हम उनकी आँखों में गहरा भय देख सकते हैं। नियाज़ खान ने अभिनेता आमिर खान से अपील की है कि कृपया वो पैसा आप ब्राह्मणों पर खर्च करें, जो आपने दंगल से कमाए हैं। आपको बहादुर बनना चाहिए।
IAS खान ने अगले ट्वीट में लिखा की – मेरे पठान समुदाय के बॉलीवुड सुपरस्टार केवल स्क्रीन पर हीरो हैं, व्यक्तिगत रूप से नहीं। पैसा उनकी मुख्य प्रेरणा है। मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे असली पठान हीरो पसंद है, फिल्मी पर्दे पर नकली हीरो नहीं। उन्होंने सभी अभिनेता से बहादुर बनने और सोनू सूद की तरह चैरिटी का काम करने की सलाह दी है।
बता दे कि आईएएस नियाज खान का कहना है कि मैंने फिल्म नहीं देखी है लेकिन फिल्म के कथा और कहानी, जो ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है, मैं फिल्म के खिलाफ नहीं हूं। वहीं, मध्य प्रदेश के कई मंत्री और विधायक ने आईएएस नियाज खान को राजनीति न करने और पद की गरिमा का ख्याल रखने के निर्देश दिए थे।