शिवराज कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज! संघ की शरण में बीजेपी MLA और मंत्री
भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज होती जा रही है। जिसके चलते बीजेपी विधायक और मंत्री संघ कार्यालय का चक्कर काट रहे है। कल होने वाली बैठक से पहले मंत्री-विधायक समिधा पहुंच कर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे है। दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज ने बुधवार को नागपुर पहुंचकर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को 19 फरवरी के दिन भोपाल में रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही एमपी में कैबिनेट में फेरबदल के कयास लगने शुरू हो गए है।
इधर प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी विकास यात्रा निकाल रही है। विकास यात्रा के दौरान कई जिलों में बीजेपी नेताओं का विरोध भी देखने को मिल रहा है। विकास यात्रा भाजपा नेताओं का रिपोर्ट कार्ड साबित हो रहा है। इसका सीधा असर टिकट आवंटन पर भी पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि यात्रा के आधार पर मंत्री और विधायकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक पर पर कुछ भी कयास लगाना गलत होगा। इस बैठक में कुछ भी बदलने वाला नहीं है, सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। अब देखना होगा कल होने वाली बैठक में क्या सामने निकलकर आता है।