सामाजिक कार्यकर्ता ने किया सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु अनिश्चितकालीन उपवास

सामाजिक कार्यकर्ता ने किया सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु अनिश्चितकालीन उपवास
उपवास का पहला दिन : पुलिस ने विषय की गंभीरता को समझकर चर्चा की और प्रशासन के बचकाने अधिकारी ने बडबोले बनकर कहा उठा ले जाएंगे
उपवास समाप्त करवाने में जितनी सक्रियता प्रशासन दिखा रहा उतना मांग को पूरा करने में दिखाए
अनिश्चितकालीन उपवास जारी…
बिड़वाल (बदनावर)/मनीष आमले:- राजेंद्रसूरी साख सहकारी बैंक के पीड़ित जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार का अनिश्चितकालीन उपवास जारी है…
कानवन थानाप्रभारी दिनेश चौहान उपवास स्थल आकर सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार से विषय की गम्भीरता को समझकर चर्चा की। उसके बाद प्रशासन के बड़बोले नायब तहसीलदार उपवास स्थल के सामने एक व्यक्ति को बोलकर जाते है कि 10 तारीख बाद करें और अभी उठाओ नही तो उठा ले जाएंगे। शासन-प्रशासन जितनी सक्रियता उपवास समाप्त करवाने में कर रहा है उतना ही उसके बजाय पीड़ितों की मांग को पूरा करने के लिए सक्रियता दिखाए। राजेंद्रसूरी साख सहकारी बैंक के पीड़ित जमाकर्ताओं की राशि देने की मांग हेतु सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार का अनिश्चितकालीन उपवास जारी है…