तो क्या पार्थ चटर्जी को किया जाएगा मंत्री पद से बर्खास्त? कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने CM ममता को लिखा पत्र
कोलकाता : हालही में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उनकी करीबी मानी जा रही अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में है। दरअसल, दोनों को स्कूल भर्ती घोटाले की ईडी की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जीऔर उनकी करीबी मानी जा रही अर्पिता मुखर्जी को 10 दिनों की हिरासत में दे दिया। ईडी ने चटर्जी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी।
वहीं, इन सबके बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने का आग्रह किया है। अधीर रंजन चौधरी ने पत्र में लिखा है कि साल 2014-2021 के दौरान शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती में अनियमतिता के आरोप लगे हैं। इसके चलते पार्थ चटर्जी को मौजूदा मंत्रालय पद से बर्खास्त किया जाए।
इधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है की ‘हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। एक समयसीमा होनी चाहिए, जिसके भीतर सच और अदालत का फैसला सामने आना चाहिए। अगर कोई दोषी साबित होता है तो उसे सजा दी जानी चाहिए। पार्टी भी कार्रवाई करेगी।