सभी खबरें

सिलौड़ी : मानस समिति की बैठक हुई संपन्न

 मानस समिति की बैठक  संपन्न
ढीमरखेड़ा/सिलौड़ी से  राजेंद्र कुमार चौरसिया -:
नगर में 67 साल पूर्व गठित रामचरितमानस समिति की वार्षिक बैठक संपन्न हुई।जिसमें वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा एवं प्रस्तावित कार्यक्रम तय किए गए।
नगर के हृदय स्थल रामबाग मंदिर में आयोजित बैठक में संचालक शंकर लाल राय द्वारा वर्तमान सामाजिक एवं समसामयिक परिस्थितियों  को देखते हुए प्रस्ताव लाए गए जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक में समिति संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी  रजनी कांत राय, केशव प्रसाद राय, अध्यक्ष हेमचंद राय,उपाध्यक्ष डॉ राहुल राय ,सचिव राम किशोर राय,पूर्व शिक्षक गण कमलेश राय,बीरबल राय,जय नारायण राय,सत्यनारायण राय,जानकी राय प्रहलाद राय,कुंवर लाल सोनी,गौरी शंकर राय,मुन्ना राय,रामलाल काछी,कुंवर लाल बर्मन,संजय हल्दकार,प्रकाश राय,शिव कुमार राय,संपत राय,बाबू नामदेव,लाला विश्वकर्मा,बालकृष्ण सोनी,प्रकाश दाहिया,विकास ठाकुर आदि जन उपस्थित रहे।
श्रावण मास में रामायण पाठ – :
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामचरितमानस समिति के तत्वावधान में रामबाग मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें कोरोना महामारी के चलते तमाम सावधानी भी बरती जा रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button