सिहोरा : एडिप योजना में 20 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण

सिहोरा : एडिप योजना में 20 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में तहसील प्रांगण में आयोजित हुआ शिविर
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में एडिप योजना अन्तर्गत आज शुक्रवार को सिहोरा में दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का विधायक नंदिनी मरावी के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया ।
तहसील प्रांगण में आयोजित किये गये शिविर में नौ दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, दो को बैसाखी, पांच को छड़ी, दो को श्रवण यंत्र एवं दो दिव्यांगों को स्मार्ट केन और इस प्रकार कुल 20 उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में माधव मिश्रा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय निःशक्तजन आशीष दीक्षित, सीईओ जनपद पंचायत सिहोरा आशा देवी पटले, सीएमओ नगर पालिकाजयश्री चौहान, तहसीलदार सिहोरा राजेश चौरसिया भी उपस्थिति थे । विधायक मरावी ने शिविर को संबोधित करते हुये दिव्यांगजनों के हित में चलाई जा रही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर मरावी ने कक्षा 12वीं में उच्च अंको से उत्तीर्ण दो छात्राओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा दोनों छात्राओं को विधायक निधि से 5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की ।