सिहोरा : एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री रखी थी दुकानों में, बिक रहा था मिलावटी तेल

सिहोरा : एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री रखी थी दुकानों में, बिक रहा था मिलावटी तेल
एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग, तेल मिल से तेल का सैंपल लिया लिया
गोसलपुर में प्रशासन की कार्रवाई व्यापारियों में मचा हड़कंप शटर बंद कर हुए चंपत
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावटी सामान बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में गोसलपुर नगर में संचालित किराना दुकान दूध डेयरी तेल मिल मे रविवार की शाम सिहोरा डिवीजन के प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर दुकानों में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग, तेल मिल से तेल का सैंपल लिया लिया।
बताया जाता है की कई घंटों गोसलपुर कछपुरा स्थित दुकानों में कार्यवाही चलती रही। गोदामों का भी अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रशासनिक टीम मे सिहोरा एसडीएम सी.पी गोहिल तहसीलदार राकेश चौरसिया नायब तहसीलदार रूबी खान राहुल मेश्राम आर आई अनिल पांडे अंबिकेश्वर धरबडगैया फूड इंस्पेक्टर मीनाक्षी दुबे मुकुंद झारिया पटवारी नीरज कुररिया शुभम निरंजन जयकरण पटेल आकाश खटीक विक्रम सिंह सेगर सुरेंद्र अहिरवार के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद था।
व्यापारियों में हड़कंप, शटर लॉक कर हुए चंपक अधिकारियों की टीम देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गई फटाफट अपने शटर के लॉक डाउन कर व्यापारी चंपत हो गए।