सिहोरा : कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
सिहोरा : कांग्रेस ने सद्भावना दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
युवक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
सिहोरा।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी की 75वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। युवक कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव , पप्पू खान युवा नेता, विधान सभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस मोहन मिश्रा के संयोजन में जयंती पर सिहोरा में रक्तदान शिविर का आयोजन कुर्रो रोड स्थित टियारा मैरिज गार्डन पर किया गया। कार्यक्रम में जबलपुर से डाॅ. मुकेश मिश्रा, टेक्नीशियन योगेन्द्र , राहुल सोनी की टीम ने युवाओं से 30 यूनिट ब्लड एकत्र कर विक्टोरिया हाॅस्पिटल भेजा।
इस संबंध में मोहन मिश्रा ने बताया कि जीते जीते रक्त दान और जाते जाते अंगदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सर्व प्रथम स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा में माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्जवलन कर युवाओं पूर्व प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शिविर में सिहोरा मंडलम अध्यक्ष संदीप ब्यौहार, पवन सोनी, प्रदीप पटेल, अजीत शुक्ला, मोंटी गर्ग, आनंद मोहन दाहिया,बमनीष खम्परिया, सोनम राय, मंसूर खान,बअमित तिवारी, गणेश पटेल, विपिन जायसवाल, अभिषेक चैरसिया, रामसेवक पटेल, विजय ठाकुर, इमाम खान, सोनू ठाकुर, सुजीत तिवारी, रोहित राजपूत, राजेश विश्वकर्मा, चंदन ठाकुर, बबलू ठाकुर, सिद्धार्थ पहारिया, नागेंद्र दाहिया, सूरज बर्मन, ओम बर्मन, वाहिद, शाह,छोटू कोल, संदीप बर्मन, संजू बर्मन सहित अनेक युवा उपस्थित थे।