सिहोरा : दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों का रोका रास्ता, चाकू मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
सिहोरा : दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों का रोका रास्ता, चाकू मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
- खितौला थाना अंतर्गत हिरन नदी पुल के पास की घटना
- 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
मोटरसाइकिल बढ़ाकर बीच रास्ते में लूट की वारदातें होना अभी जबलपुर तक ही सीमित थीं, लेकिन लूट की वारदात अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत खितौला बाईपास की है। जहां दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार युवकों का रास्ता रोककर 4 लोगों ने पहले तो पैसे की मांग की लेकिन मोटरसाइकिल सवारों ने जब पैसा नहीं दिया तो लुटेरों ने चाकू से हमला कर दोनों लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके पास से 4000 रूपए लूट कर ले गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है; लेकिन घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
यह है पूरा मामला : पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक राजू पटेल (46) और राकेश सेन (30) निवासी गोसलपुर गुरुवार करीब 4:30 बजे के लगभग खितौला से मझगवां तरफ जा रहे थे। वह हिरन नदी पुल के पास ही पहुंचे थे उसी समय सामने से दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। इतने में पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार और आ गए। मोटरसाइकिल सवारों ने दोनों से रुपयों की मांग की, लेकिन राकेश और राजू ने रूपए से इनकार कर दिया। रुपए देने से इनकार करते ही दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने चाकू से राजू और राकेश की जांग पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में दोनों वहीं पर गिर पड़े। आरोपियों ने उनके पास रखे हुए करीब रूपए 4000 लूट कर मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, नहीं लगा लुटेरों का सुराग : दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद घटना की सूचना लगते ही खितौला बाजार पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन घटना के करीब 20 घंटे बाद भी पुलिस लुटेरों का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है।