सिहोरा : क्यों मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडित है ग्राम रोजगार सहायक
क्यों मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताडित है ग्राम रोजगार सहायक
सहायक सचिव संघ ने सिहोरा एस डी एम एवं जनपद सी ई ओ को सोंपा ज्ञापन
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा की 60 ग्राम पंचायत के सहायक सचिव ने एस डी एम एवं जनपद सी ई ओ को ब्लॉक अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर जिसमे सहायक सचिव ने बताया कि हम सभी अल्प मानदेय में कार्य करते है। परन्तु बार बार हमारा मानदेय काटने के लिए बोला जाता है। जिससे हम लोग आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी से गुजर रहे है।
हमसे निर्वाचन का कार्य न कराया जावे या किसी भी अन्य ग्राम पंचायत का प्रभार न सोंपा जाए। रोजगार गारंटी के तहत प्रति दिन 50 लेबर की बाध्यता कम की जाए। हम पूरी तरह शासन के निर्देशों के तहत ग्राम पंचायत के समस्त कार्य किये जाते अतः शासन हमारी मांगो पर गंभीरतापूर्वक समझे और उसका निराकरण जल्द करे। ज्ञापन सौपते समय संघ के शोहराब खान, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चक्रवर्ती, सरफ़राज़ मंसूरी ,ब्लॉक सचिव सुरजीत पटेल,कोषाध्यक्ष, संजय पांडे, धनंजय चौबे, सुकरत गोंड, वर्षा हलदकार शामिल थे।