सभी खबरें

सरकार अत्याचार की पराकाष्ठा न करें, अन्यथा मिट्टी में मिला देंगे – रीती पाठक

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट – प्रदेश की कमलनाथ सरकार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सीखे, और आम जनता पर ध्यान दें। भैस, गाय हर गरीब नहीं दे सकता। यदि गरीब अपनी औकात में आ गया तो आपको धूल चटा देगा। मैं प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहती हूं कि भाजपा कार्यकर्ता को मत छेडि़ए नहीं तो मिट्टी में मिलाने की ताकत रखते हैं। उत्पीडि़त, गरीबों, शोषित और वंचित के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी हैं। 

प्रदेश कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए स्थानीय वीथिका भवन परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम में बैठे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक ने कहीं। पाठक ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि जिले को अराजकता में धकेला तो हम इसका जवाब ईंट से नहीं, पत्थर से देंगे और पत्थर कम पड़े तो बारूद से भी देंगे। अन्यथा अत्याचार की पराकाष्ठा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार न पार करें। 

वहीं, अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने कहा कि योग पिता की अयोग्य संतान से आज जिले की जनता त्रस्त हैं। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानो की कल्याण निधि ही बंद कर दी। संबल योजना जो गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई थी उसे भी बंद कर दिया। छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया किंतु स्कूटी तो दूर साइकल भी बंद कर दिया। दो लाख प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। कहते हैं कि प्रदेश का खजाना खाली है, जबकि करोड़ों का हेलीकॉप्टर और आवास के लिए पैसे हैं। कमलनाथ अपने पुत्र को सांसद बना रहे हैं, जबकि प्रदेश के युवाओं को बैंड बाजा और ढोर चलाने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

बता दे कि कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह परिहार, देवकुमार सिंह, कृष्ण बहादुर, कृष्ण कुमार पयासी, धर्मेंद्र शुक्ला, गजेंद्र सिंह, उषा गोपाल पटेल, बद्री मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, एड.पंकज पांडेय, धीरज सिंह, मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री केमला प्रजापति ने किया। धरना के पश्चात सैकड़ों कार्यकर्ताओं के काफि ले के साथ सांसद रीति पाठक और जिलाध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

वहीं, ज्ञापन में यह मांग की गई की जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता को प्रताड़ित करना बंद करें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रुप से वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवबहादुर सिंह, बृजेंद्र नाथ मिश्रा, उपेंद्र सिंह, डॉ.विक्रम सिंह, सुधीर शुक्ला, संजय सिंह, राम प्रसाद बैश्य, अशोक सिंह, डॉ.मनोज मिश्र, विनय सिंह, चंद्रभान बसंतानी, कुंवर सिंह, जितेंद्र सिंह, घनश्याम गुप्ता, अंजू पाठक, नीलम पांडेय, सुरेंद्र मणि दुबे, सरस्वती बहेलिया, विश्वबंधुधर द्विवेदी, रवि केशरी, पूनम सोनी, विभा शर्मा, मनीला सिंह, मीरा गौतम, सुनीता रानी वर्मा, उमेश सोनी, अमलेश्वर चतुर्वेदी, पुनीत नारायण शुक्ला, शशी कला द्विवेदी, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, मुनिराज विश्वकर्मा, अजय चौबे, रमेश गुप्ता, अमित प्रधान, बीरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई व आमजन उपस्थित रहे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button