Sidhi : देखिए सीधी पुलिस तफरी करने वालों को कैसे सिखा रही है सबक
सीधी से संवाददाता गौरव सिंह कि रिपोर्ट
कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में घोषित लॉक डाउन का उल्लंघन करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। घर से बाजार क्षेत्र में तफरी करने के लिए घूमने निकलने वालों को पुलिस लगातार सबक भी सिखा रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात शहर के बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस को कई युवा घूमते नजर आए, जिनसे पूछतांछ करने पर वे घर से बाहर निकलने का कोई आवश्यक कारण पुलिस को नहीं बता पाए। जिससे कोतवाली पुलिस टीम के एसआई केदार परौहा, आरक्षक शिवा द्विवेदी व आजाद खान द्वारा कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराते हुए सबक सिखाया गया, साथ ही कड़े लहजे में हिदायत दी गई कि दोबारा बेवजह शहर में घूमते पाए गए तो आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
आरक्षक ने एक सप्ताह का वेतन कोरोना आपदा महामारी के सहयोग में
वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों से आर्थिक मदद की भी अपील की जा रही है। ऐसे समय में दिन रात अपनी ड्यूटी देने वाले पुलिस के कर्मचारी भी अर्थिक सहयोग करने मे पीछे नहीं हट रहे हैं। इस कोरोना महामारी जैसे हालत से निपटने के लिए अपना एक सप्ताह का वेतन सीधी जिले के भुईमाड थाने में पदस्थ आरक्षक लेखराज पटेल 537 ने अपना एक सप्ताह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिया है।