सभी खबरें

सीधी :- पुलिस जवानों के सम्मान में नगर वासियों ने की आरती एवं पुष्प वर्षा

 

 

  • नगर वासियों ने पुष्प वर्षा एवं आरती कर पुलिस जवानों का किया अभिनंदन

सीधी/मझौली से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- पुलिस थाना मझौली में सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिनव कुमार बारंगे की विशेष उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षित रहने एवं लॉक डाउन के नियम एवं शर्तों का पालन करने के उद्देश्य से जन जागरूकता हेतु थाना से मझौली मेन बाजार होकर पूरे नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुलिस के सम्मान और बधाई स्वरूप आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई और ताली बजाकर पुलिस जवानों का हौसला अफजाई किया गया। वहीं लोगों द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि हम शासन प्रशासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करेंगे और संकट के इस घड़ी में हम शासन प्रशासन के साथ हैं व कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी जारी किए गए नियमों का पालन करेंगे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा माइक से लोगों को बताया बताया गया कि अभी देश एवं प्रदेश लेवल पर कोरोना संक्रमण पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लॉक डाउन के नियम और शर्तें पूर्व की तरह यथावत हैं, जिनका पालन किया जाना जरूरी है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, अगर बहुत ही जरूरी हो तो मास्क लगाकर बाहर निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी बना कर ही रहे और जब पुन: घर आएं तो साबुन लगाकर हाथ साफ करें व सेनेटाइजर का उपयोग करें एवं मास्क को भी साबुन से साफ करें। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर तरीका है और स्वच्छता एवं जागरूकता के माध्यम से इससे बचा जा सकता है। फ्लैगमार्च में चौकी प्रभारी पथरौला, चौकी प्रभारी मड़वास, उपनिरीक्षक अजय सिंह व मोनिका पांडेय सहित सभी पुलिस के जवान शामिल रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button