सीधी : बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, मिला एक और केस

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट – जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हुआ है। एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जहां कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके परिवारीजनों को क्वारंटीन किया गया है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्र के मुताबिक नया कोरोना पॉजिटिव आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एनडीआरएफ से जुड़ा था। वह जमोड़ी तिराहा के समीप का मूल निवासी है। दो जुलाई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। ऐसे में अब जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति विजयवाड़ा से पिकअप से बंगलूरु आया। वहां से फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचा और सीधी से गाड़ी बुलाकर 27 जून को अपने गृह ग्राम पहुंचा। यहां पहुंचने पर फीवर क्लीनिक में स्कीनिंग कराया। उसके बाद उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। 30 जून को इसका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट 2 जुलाई को आई। पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड हेल्थ सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 14 दिवस के लिए भर्ती किया गया है जबकि परिजनों को क्वारंटीन रहने को कहा गया है।