Sidhi : व्यापारियों को कोरोना का डर नहीं कपड़ा सहित अन्य कई दुकानें भी खोली जा रहीं
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट
सीधी शहर में कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर घोषित किए गए संशोधित आदेश के पालन को लेकर जिला मुख्यालय के व्यापारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जारी किए गए संशोधित आदेश के तहत दोपहर 12 से अपरान्ह 4 बजे तक राशन व किराना सहित अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानें खोले जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन शहर के व्यापारी उक्त समय के पूर्व ही यानि सुबह 9 से 10 बजे ही दुकानें खोल देते हैं। इसके साथ ही दुकानों में ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग हेतु दिए गए दिशा निर्देश के पालन में भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इसकों लेकर एसडीएम गोपद बनास के नेतृत्व में लगातार शहर में भ्रमण कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध दुकान सीज करने व अर्थदंड की कार्रवाई लगातार की जा रही है, इसके बावजूद व्यापारी मनमानी को लेकर बाज नहीं आ रहे हैं। व्यापारियों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।
कपड़ा सहित अन्य प्रतिबंधित दुकानें भी खोल रहे व्यापारी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लॉक डाउन को लेकर जारी किए गए संशोधित आदेश के तहत शहरी अंचलों यथा नगर पालिका, नगर पंचायत व बड़े कस्बे में कपड़ा, फुटवेयर सहित अन्य सामग्री यानि जो राशन व किराना, फल-फूल व सब्जियों से संबंधित नहीं हैं, उन्हें खोलना प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद जिला मुख्यालय में व्यापारियों द्वारा कपड़ा, फुटवेयर सहित अन्य दुकानें खोली जा रही हैं, हलांकि शहर के बड़े व्यापारी इन दुकानों को नहीं खोल रहे हैं, लेकिन छुटपुट व्यापारी ऐसी दुकानें खोल रहे हैं, जिनके विरूद्ध लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।
प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक दुकानों पर हो रही कार्रवाई
लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले व्यापारियों तथा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गोपद बनास नीलांबर मिश्रा के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारियों की एक टीम लगातार बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले व्यापारियों, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार अर्थदंड व दुकान सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। एक आंकड़े के अनुसार प्रति दिवस एक दर्जन से अधिक ऐसे व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद दुकानदार मनमानी को लेकर बाज नहीं आ रहे हैं।