किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा "इस माध्यम से सरकार रच रही बड़ी साजिश"

किसान आंदोलन को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा “इस माध्यम से सरकार रच रही बड़ी साजिश”
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
26 नवंबर से लेकर लगातार देश भर में किसान आंदोलन व्याप्त है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक उसे कानून को रोक दिया है..
पर किसान अभी भी अपना आंदोलन खत्म नहीं कर रहे हैं उनका कहना है कि केंद्र सरकार पर साजिश रच रही है पर हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे
हमें हर हाल में बिल की वापसी चाहिए..
इसी बीच शिवसेना ने किसान आन्दोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में, केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के कंधे पर बंदूक रखकर किसानों पर चलाने का आरोप लगाया है. शिवसेना ने लिखा है, ''सर्वोच्च न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है, फिर भी किसान आंदोलन पर अड़े हुए हैं, अब सरकार की ओर से कहा जाएगा, ‘देखो, किसानों की अकड़, सर्वोच्च न्यायालय की बात भी नहीं मानते’. सवाल सर्वोच्च न्यायालय के मान-सम्मान का नहीं है बल्कि देश की कृषि संबंधी नीति का है. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द करो. निर्णय केंद्र सरकार को लेना है. सरकार ने न्यायालय के कंधे पर बंदूक रखकर किसानों पर गोली चलाई है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.''
सामना में आगे लिखा है, ''अब तक 60-65 किसानों ने आंदोलन में बलिदान दे दिया है. आजादी के बाद पहली बार इतना कठोर और अनुशासित आंदोलन हुआ है. इस आंदोलन, किसानों की हिम्मत और जिद का प्रधानमंत्री मोदी को स्वागत करना चाहिए. कृषि कानून रद्द करके किसानों का सम्मान करना चाहिए. मोदी आज जितने हैं, उससे भी बड़े हो जाएंगे. मोदी, बड़े बनो!''
SC के फैसले पर किसान नेता ने कहा कि ये आशा की किरण है या फांसी का फंदा…..??