CAA पर हिंसा के लिए PAK को जिम्मेदार ठहराना मोदी सरकार की दुर्बलता: शिवसेना

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – शिवसेना ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा हमला बोला हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ज़रिये मोदी सरकार का घेराव किया हैं। शिवसेना ने कहा, 'पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा के पीछे पाकिस्तान का दिमाग और हाथ हैं। ऐसा कहना मोदी सरकार की दुर्बलता हैं। एक तरफ मोदी सरकार कहती है की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ आदि करके हमने पाकिस्तान को खत्म कर दिया, घुटने टेकने को मजबूर कर दिया और उसी समय देश का जल उठना और इसका ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ना, ये बात हजम नहीं होती।
शिवसेना ने आगे कहा की,एक महाशक्तिमान देश में पाकिस्तान जैसा कमजोर देश अगर इस प्रकार के दंगे आदि कराने की क्षमता रखता है तो ये हिंदुस्थान के लिए शोभनीय नहीं हैं।
इसके अलावा शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा दिल्ली में पुलिस की कार्रवाई अमानवीय और गैरकानूनी हैं। कानून के विरोध करने पर छात्रों पर बंदूकें तान दीं जाती हैं। गोलियां चलाईं जाती हैं। जब अपने ही देश के छात्रों पर बंदूक तानने की नौबत आ जाए तो ये समझना चाहिए कि मामला हाथ से निकल चुका हैं।