शिवराज सिंह चौहान टेम्परेरी मुख्यमंत्री है-सुखदेव पासे
शिवराज सिंह चौहान टेम्परेरी मुख्यमंत्री है-सुखदेव पासे
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट
रायसेन – मध्य-प्रदेश की साँची विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस में काटे की टक्कर नज़र आ रही है ऐसे में दोनों ही पार्टिया अपने अपने संभवित उम्मीदवारो के समर्थन में पुरजोर से प्रचार में जुट गई है जहाँ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शमिल हुए वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा के संभावित उम्मीदवार है तो बाहि कांग्रेस ने गैरतगंज के हरदोट ग्राम के निवाशी पूर्व जिलापंचायत सदस्य व ज़मीनी नेता मदन लाल चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है !जिनके समर्थन में 24 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रायसेन आ रहे है जिसकी तैयारीयो को लेकर आज कांग्रेस विचार मंच की बैठक संपन्न की गई इस अवसर पर कॉन्ग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज खान ,जिला प्रवक्ता जावेद अहमद ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हकीमुद्दीन मंसूरी ,मजहर कबीर, देवेंद्र सेन, राजू महेश्वरी, बाबूलाल चक्रवर्ती ,विकास शर्मा, रुपेश तंतवार ,फेज कबीर सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए !मंच के संबोधन के बाद द लोकनीति से की गई साँची विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई विशेष चर्चा में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पासे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टेम्परेरी मुख्यमंत्री कहते हुए प्रभुराम चौधरी पर आरोप लगाया की जनता पर असमय अपने गमन में प्रभुराम चौधरी ने चुनाव थोप है जिसका जबाब जनता चुनाब में देगी !बही मदन लाल चौधरी जमीनी नेता है जो दो बार जिला पंचायत सदस्य ,मंडी सदस्य ओर हरदोट के सरपंच रहे जनता परिवर्तन चाहती है ओर नवीन चहरे को लाना चाहती है और इस चुनाव में जनता लोकतंत्र के साथ धोखा करने वालो को सबक सिखायेगी