सभी खबरें

हमारा कोई भी विधायक बिकाऊ नहीं, लापता विधायक भी आएंगे वापस – जीतू पटवारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में मचा सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ हैं। दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था की बीजेपी उनके विधायकों को खरीदकर सरकार गिराना चाहती हैं। 

बता दे कि कांग्रेस ने प्रदेश में करीब आधा दर्जन निर्दलीय तथा एसपी एवं बीएसपी के विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई हैं। 

वहीं, इन सबके बीच बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले कई दिन से वह माफिया के साथ मिलकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं हैं। वह स्थिर हैं। 

इधर, कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा की – पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह और रामपाल सिंह सहित अन्य बीजेपी नेता साजिश के तहत 8 विधायकों को हरियाणा के एक होटल में जबरन ले गए थे। विधायकों ने हमें बताया कि बीजेपी नेताओं द्वारा उन्हें जबरन वहां ले जाया गया। 

जबकि, इन विधायकों के वापस भोपाल आने पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा की – दिल्ली से लौटे सभी विधायकों ने लोगों को बीजेपी का असली का चेहरा दिखाया हैं। हमारा एक भी विधायक बिकाऊ साबित नहीं हुआ। उनमें से सभी (4 लापता कांग्रेस और निर्दलीय विधायक) वापस आ जाएंगे। 

वहीं, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके। बीजेपी ने कांग्रेस के सभी आरोपों से साफ इनकार किया हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button