सभी खबरें

यह जलवा रुतबा तभी तक जब तक सरकार है, इसलिए काम करें- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल/आयुषी जैन: भाजपा ने बैठक कर उपचुनाव को लेकर मंथन शुरू कर दिया है । राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा, सांसद, विधायक, मंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए । प्रदेश की 27 सीटों पर चुनाव होने है इसी को लेकर आज बैठक में मंथन किया गया । पार्टी ने सभी 27 मे से 27 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है । साथ ही साथ भाजपा की बैठक में एक बार फिर एकजुटता और समन्वय के साथ काम करने का संदेश दिया गया । 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में दो टूक कहते हुए कहा कि हर हाल में रिजल्ट 100% ही चाहिए है। सभी लोग सबकुछ छोड़कर उप चुनाव के मैदान में उतर जाएं। सभी 27 की 27 सीटें जीतना है।

उन्होंने कहा कि यह जलवा और रुतबा तभी तक है, जब तक सरकार है। उन्होंने ये निशाना पार्टी से असंतुष्ट चल रहे नेताओं के ऊपर साधा है जिसमे कई मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल है ।उन्होंने कहा है कि अभी सिर्फ चुनाव पर ध्यान दें।

शिवराज सिंह ने पार्टी से एकजुटता और समन्वय बनाने के लिए भी कहा है । उन्होंने नाराज मंत्री, विधायक, सांसदों से नाराजगी भुलाकर उपचुनाव में पार्टी के लिए जोरो सोरो से काम करने के लिए अपील की है । साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जनता के बीच जाने को कहा है। कार्यकर्ताओं से पूरा संवाद बना रहे। जनहित से जुड़े मुद्दे हर हाल में पूरे किए जाएं। आम लोगों को केंद्र में रखें। किसी भी कीमत पर हमें एक भी सीट नहीं जाने देना है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।

शिवराज ने पार्टी पदाधिकारियों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि केवल लेटर पैड छपवाकर नामधारी नहीं बनना है। सिर्फ माला नहीं पहनना है। काम करना है। हमें लोगों के बीच कल्याण के काम लेकर जाना है। चौपाल लगाना है। हमारे पास अभी हर गांव में चौपाल लगाने का समय है। इसके जरिए हम घरोपा कर सकते हैं। हर विधायक, सांसद और मंत्री काम करें। हर मोर्चे का उपयोग करें। हम आपको सभी संगठनों की लिस्ट भी देंगे। उनसे संपर्क करिए। सोशल मीडिया का उपयोग करें। कांग्रेस के घपले गिनाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button