फसल नुकसानी पर दिल्ली की तर्ज़ पर 50000 रुपए/हेक्टेयर की मांग पर आम आदमी पार्टी सिवनी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
फसल नुकसानी पर दिल्ली की तर्ज़ पर 50000 रुपए/हेक्टेयर की मांग पर आम आदमी पार्टी सिवनी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिवनी से महेंद्र सिंघ नायक :- आज आम आदमी पार्टी जिला सिवनी के अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विगत दिनों हुई अतिवर्षा तूफान से खराब फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाकर केजरीवाल सरकार की तर्ज पर 50 हजार प्रति हेक्टेयर राहत आपदा राशि की मांग को लेकर जिला कलेक्टर सिवनी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। जिसमे सर्वे पंचनामा रिपोर्ट को पंचायत कार्यालय के माध्यम से सार्वजनिक करने की मांग भी की है ताकि बीमा कंपनी और किसान के बीच मतभेद पैदा ना हो।
आने वाली रवि फसलों के लिए गुणवत्ता युक्त बीज खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विगत सरकार द्वारा जारी किसान कर्जमाफी को आगे बढ़ाए जाने आगामी फसल मक्के को समर्थन मूल्य पर विनिश्चय किये जाने की प्रमुख मांगे ना माने जाने पर किसानों आमजन के साथ उग्र आंदोलन की बात कही गयी है।
ज्ञापन देते समय
प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी राजेश पटेल,किसान नेता रघुवीर सिंह सनोडिया, जिला कोषाध्यक्ष मो.रिज़वान पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकरे,ऋषिकिशोर कुमार् ,नेतराम डेहरिया, अधिवक्ता मनीष बर्बे, विनय पाठक एवं
अन्य उपस्थित रहे।