इंदिराजी का सोनिया गाँधी का तारीफ़ करना तो बनता ही है : शिवराज सिंह चौहान
निर्भया गैंग रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के बयान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है| शिवराज ने रविवार को कहा कि इंदिरा जी वकील कब से बिन मांगी सलाह देने लगी है | ऐसी मानसिकता के चलते ही अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं | मानव अधिकार मानव के होते हैं ,दानवों के लिए नहीं |कभी आपने इन बेटियों के बारे में सोचा है ? क्या आपको पता है कि ऐसी कितनी पीड़िता आज भी न्याय की प्रतीक्षा कर रही है | शिवराज सिंह ने आगे कहा कि इंदिरा जी का सोनिया का तारीफ करना जायज भी बनता है ,और इसमें मुझे जरा भी अचरज नहीं लगता | मैं निर्भया की मां की हिम्मत को प्रणाम करता हूं जो न्याय के लिए निरंतर लड़ती रही | मुझे उस दिन का इंतजार है जिस दिन आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा |
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj)
इंदिराजी का सोनिया जी का तारीफ़ करना तो बनता ही है। मुझे इसमें जरा भी अचरज नहीं है!
मैं आशा देवी की हिम्मत को प्रणाम करता हूँ, जो अपनी बेटी के न्याय के लिए निरंतर लड़ती रहीं। पूरा देश आप के साथ है। मुझे उस दिन की प्रतीक्षा है जब सारे नराधम फाँसी के फंदे पर लटका दिए जाएँगे। https://t.co/joxziadxj0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 19, 2020
बता दें की सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया केस के आरोपियों को लेकर अपनी सहानुभूति जताते हुए निर्भया की मां से अपील की थी कि जिस तरीके से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के हत्यारों को माफ कर दिया था ठीक उसी प्रकार आप निर्भया के आरोपियों को भी माफ कर दें |
कितना आसान हो जाता है ना जब दूसरे राज्य का मामला आपके राज्य में आए | शिवराज सिंह चौहान शायद यह भूल रहे हैं कि पिछले 7 सालों से मध्य प्रदेश रेप के मामलों में नंबर वन बना हुआ है | उनके कार्यकाल में क्या उन्हें रेप के आरोपियों सजा दिलानी नहीं चाहिए थी ? यह सवाल है , इसका जवाब शिवराज सिंह चौहान को देना चहिये !