जनता के भरोसे के लिए सीएम को सबसे पहले लगवाना चाहिए वैक्सीन, पर शिवराज ने पहले वैक्सीनेशन से किया मना..क्या शिवराज को वैक्सीन पर विश्वास नही?
जनता के भरोसे के लिए सीएम को सबसे पहले लगवाना चाहिए वैक्सीन, पर शिवराज ने पहले वैक्सीनेशन से किया मना..
क्या शिवराज को वैक्सीन पर विश्वास नही?
सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, पहले जरूरी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, मैं बाद में लगवाऊंगा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पहले जरूरतमंद लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी और फिर मैं बाद में वैक्सीन लगवाउंगा.वही कोरोना वैक्सीन को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है.. कॉन्ग्रेस वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कह रही है जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की वैक्सीन का असर 5 साल तक रहता है यह कोरोना की वैक्सीन है. कांग्रेस के लोग हर अच्छी चीज पर सवाल खड़े करते हैं पहले सेना पर सवाल और अब वैक्सीन पर सवाल खड़ी की जा रही है.आज सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की .
इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वैक्सीन लगवाने से मन किया था .उन्होंने कहा था कि यह बीजेपी की वैक्सीन है .मैं वैक्सीन नही लगवाऊंगा.जब हमारी सरकार आएगी तब वैक्सीन लगवाएंगे . हमे बीजेपी पर भरोसा नही है .
सीएम शिवराज ने ली अधिकारियों की बैठक,बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी,कई जिलों के अधिकारी होंगे इधर से उधर
आज सीएम शिवराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की .कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा किसी से राग-द्वेष नहीं है लेकिन जो परफार्मेंस देगा, वही टिकेगा। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर और आईजी के लिए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों में विकास चाहिए। हम अंधी गलियों में नहीं चलेंगे। हर जिले का सालाना प्लान तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर पंचायत तक के प्लान बनना चाहिए।