समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याग्र , फिर कवि बने शिवराज
Bhopal News :- मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार द्वारा लायी गयी नई आबकारी नीतियों पर सियासत और भी ज्यादा गर्मा गई है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वर्तमान कमलनाथ सरकार के खिलाफ़ ट्विटर पर जंग छेड़ दी है।
समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याग्र।
जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी अपराध।
रामधारी सिंह दिनकर के कविता के इन शब्दों को ट्विटर पर लिखते हुए शिवराज सिंह ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है की इस निति का वह खुलकर विरोध करें| यहाँ तक की मिस कॉल से समर्थन जुटाने वाले अभियान का चलन अब शिवराज सिंह ने भी अपना लिया है। ट्विटर पर एक नंबर शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से नए आबकारी नीतियों के खिलाफत में लोगों से मिस कॉल करने का आग्रह किया है।
प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि वे 6358 809 900 पर मिस्ड कॉल कर इस फैसले को वापस लेने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करें और सरकार न माने तो इस फैसले के खिलाफ ज़बरदस्त आंदोलन चलाने के लिये कमर कस लें। हम आँख बंद करके प्रदेश की तबाही नहीं देख सकते। #मध्यप्रदेश_या_मदिराप्रदेश — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2020 “>http:// प्रदेश की जनता से अपील करता हूँ कि वे 6358 809 900 पर मिस्ड कॉल कर इस फैसले को वापस लेने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करें और सरकार न माने तो इस फैसले के खिलाफ ज़बरदस्त आंदोलन चलाने के लिये कमर कस लें। हम आँख बंद करके प्रदेश की तबाही नहीं देख सकते। #मध्यप्रदेश_या_मदिराप्रदेश — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2020