BJP से जुड़े भू-माफिया के खिलाफ IAS अफसर ने दिया फैसला, शिवराज सरकार ने किया तबादला
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। दिग्विजय सिंह ने पन्ना जिले के एसडीएम शेर सिंह मीणा के तबादले पर आपत्ति जताई हैं। उनका का आरोप है कि बीजेपी से जुड़े भू माफिया के खिलाफ फैसला देने वाले ईमानदार आईएएस का तबादला राजनीति से प्रेरित हैं। दरअसल कुछ ही समय में पन्ना के एसडीएम के रूप में शेर सिंह मीणा ने अपनी एक अलग छवि बना ली थी लेकिन अचानक हुए उनके तबादले ने कांग्रेस को भी राजनीति करने का मौका दे दिया हैं।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – BJP से जुड़े भू-माफिया के खिलाफ बड़ा फैसला देने वाले ईमानदार IAS अफसर का हुआ तबादला। मैं युवा ईमानदार शेर सिंह मीना IAS को बधाई देता हूँ जिन्होंने गरीब आदीवासीयों को न्याय दिलवाया। माफिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने पर उसे स्थानांतरित कर दिया गया। यदि SDM का आदेश चेलेंज हो कर स्थगित या निरस्त होता है तो हमें आदीवासीयों के हित में जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उन्होंने आगे लिखा की – शिवराज जी ऐसे लोगों को 10 फुट गड्ढे में गाड़ने की आपने मंशा ज़ाहिर की थी। आप कुछ नहीं कर पायेंगे क्योंकि अंकुर त्रिवेदी जी भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष वीडी शर्मा सांसद के बेहद करीबी व्यक्ति हैं। अंकुर त्रिवेदी पन्ना के जाने माने व्यक्ति हैं जिन्हें पन्ना में भू माफिया के रूप में जाना जाता है। भाजपा शासन काल में ज़िला प्रशासन पर दबाव डाल कर अनेक आदीवासी किसानों की भूमि अपने नाम करवा ली।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े दबंग भूमाफिया अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सप्ताह भर पूर्व अहम फैसला सुनाकर गरीब आदिवासियों को न्याय दिलाने वाले ईमानदार युवा आईएएस अफसर शेर सिंह मीणा का राज्य सरकार ने आनन-फानन में पन्ना से शहडोल जिले के लिए तबादला कर दिया हैं। पन्ना जिले के लोग शिवराज सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज हैं। इतना ही नहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग शिवराज सरकार के फैसले के खिलाफ टिप्पणी भी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में माफिया गुंडे बदमाशों के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए सार्वजनिक तौर पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कथनी व करनी पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।