सभी खबरें
बड़ी खबर – कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातर बढ़ता जा रहा हैं। प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इस पर नज़र बनाए हुए हैं। वो लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं।
इसी कड़ी में शिवराज ने एक और बड़ा फैसला लिया हैं।
शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि सरकार कोरोना आपदा में ड्यूटी कर रहे राजस्व, पुलिस और नगरीय विभागों के जांबाजो का 50 लाख का बीमा कराएगी। ये बीमा 50 लाख रुपए तक का होगा।
इसमें नगरीय प्रशासन पुलिस, राजस्व समेत उन सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।