शिवपुरी/श्योपुर बाढ़: आपात बैठक में सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश,कहा "हमें अपने वायु सेना पर है गर्व"

शिवपुरी/श्योपुर बाढ़: आपात बैठक में सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश,कहा हमें अपने वायु सेना पर है गर्व
मध्प्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर जिले में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। लोगो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ।
मोबाइल नेटवर्क बाधित है इसे ठीक करने का काम जारी है जिससे लोगो से संपर्क किया जा सके,
आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने कलेक्टरो से कहा कि सभी बांध सुरक्षित है,किसी तरह की अफवाह न फैलने दें,
एयरफोर्स के रेस्कयू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने बताया कि हमारी 5 टीम तैयार है लेकिन बादल काफी नीचे है
हमारी प्राथमिकता लोगो को बचाने की है, हम कोशिश कर रहे हैं,
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा हमे अपनी वायुसेना पर गर्व है.आप जैसे ही ऑपरेशन शुरू करे बिछी गांव के पेड़ पर रात भर से फसें तीन लोगों को प्राथमिकता से बचाए
बैठक के दौरान डीजी होमगार्ड ने बताया कि हमारी टीम सभी जिलों में मौजूद है, लोगो को निरंतर बचाने का काम जारी है
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कम्युनिकेशन नेटवर्क जल्द ठीक करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की जरूरत हो तो अधिकारी दिल्ली में विभाग से बात करे साथ ही भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए