सीएम शिवराज मप्र के सड़कों को अमेरिका की सड़कों से करते हैं Compare, पर यहां मुश्किल है डगर…कैसे करें सफर?
सीएम शिवराज मप्र के सड़कों को अमेरिका की सड़कों से करते हैं Compare, पर यहां मुश्किल है डगर…कैसे करें सफर?
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की सड़कों की तुलना अमेरिका के सड़कों से करते हैं पर यहां तो हालात कुछ और ही है.. मुख्य मार्ग में या पहुंच मार्ग कई जिलों में जर्जर हालात हैं..
देपालपुर में 60 लाख की लागत से बनी सड़क के तो ऐसे बुरे हालात है कि शायद वहां की जनता के लिए बताना भी मुश्किल है. चिकलोंडा से सगड़ोद तक पहुंच मार्ग का निर्माण 2 साल पहले किया गया था.. पर 60 लाख में बनाया मार्ग अब बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है
महज 5 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है
यहां की जनता ने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया पर कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई..
हाल ही में विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़कों की हालात को लेकर रिपोर्ट तलब की है
इसमें यह बात कही गई है कि इस बात का जायजा लिया जाएगा कि कहां करके बेहतर है और कहां खराब है. जहां खराब स्थिति पाई जाएगी वहां संबंधित ठेकेदारों की जवाबदेही तय होगी और सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.
पर यह महज रिपोर्ट में ही देखा जाता है. मंत्री ऐसी बातें तो कहते हैं पर अपनी बातों पर टिके रहे ऐसा देखने को कम ही मिलता है.. भोपाल में भी ऐसी कई सड़कें हैं जहां करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनी हुई है. पर लंबी सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं रोजाना 1 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही वाले इस मार्ग पर सीवेज की लाइन से लेकर झुक कर पानी फैल रहा है नतीजतन फिसलन बढ़ रही है.
एन सड़कों की दशा कब सुधरेगी,सुधरेगी भी या नही यह किसी को नही पता .