सभी खबरें

 देखें  video  सिहोरा अस्पताल प्रभारी ने सबसे पहले लगवाया टीका बोला- सब नार्मल है, घबराने जैसा कुछ भी नहीं

 देखें  video  सिहोरा अस्पताल प्रभारी ने सबसे पहले लगवाया टीका बोला- सब नार्मल है, घबराने जैसा कुछ भी नहीं

  •  कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का सिहोरा सिविल अस्पताल में पहले चरण की शनिवार को हुई शुरूआत
  • पीएम मोदी के संबोधन के बाद वैक्सीनेशन की शुरू हुई प्रक्रिया 100 हेल्थ वर्कर को ब्लाॅक में लगना है टीका 

      देखें  video – https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5158477677527810&id=111571187006513

द लोकनीति डेस्क सिहेारा 
    
कोरोना की शुरूआत से देश में सभी गांवों कस्बों और बडे शहरों में आम आदमी के मन में कोरोना के प्रति भय और डर का माहौल रहा है और हो भी क्यों न क्योंकि मौतों का आंकड़ा  अनगिनत रहा है। नया साल 2021 खुशखबरी लेकर आया है जिसमें हमारे देश ने कोरोना वैक्सीन विकसित कर ली है, जो शनिवार 16 जनवरी को पूरे देश में एक साथ कोेरोना वारियर्स (स्वास्थ्यकर्मियों) को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के हमीदिया हास्पिटल में सीएम शिवराज की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मियांे को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह जबलपुर के विक्टोरिया हास्पिटल मेडिकल काॅलेज और सेंटर रेलवे हास्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियांे को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

अस्पताल प्रभारी ने सबसे पहले लगवाया टीका
जबलपुर जिले की ग्रामीण टीकाकरण केंद्र सिविल अस्पताल सिहोरा में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन के शुभारंभ पर अस्पताल के प्रभारी डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी ने सबसे पहले (कोवीशील्ड) वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर त्रिपाठी ने कहा कि सब नॉर्मल है अब घबराने जैसी कोई बात नहीं है। मुझे सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है कि सिहोरा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सबसे पहले मैंने टीका लगवाया जिसको लेकर में गर्व महसूस कर रहा हूं। दोपहर 12:00 बजे तक करीब 40 स्वास्थ्य कर्मियों को सिहोरा सिविल अस्पताल में वैक्सीन लग चुकी थी सिहोरा में स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगाने का टारगेट है।

पीएम के संबोधन के बाद शुरू हुआ वैक्सीनेशन का क्रम
इसके पहले सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत को लेकर ऑनलाइन संबोधन को सिहोरा सिविल अस्पताल में विधायक नंदनी मरावी, राजा मोर सत्य प्रकाश खरे राजेश दाहिया, माधव मिश्रा, राजमणि बघेल, अंशु परोहा, शिशिर पांडे, अरुण जैन, अनुपम सराफ, विनय जैन, चीकू तिवारी, संदेश विश्वकर्मा , रोहित यादव एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड, डॉक्टर सुनील लटियार, अनिकेत तिवारी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऑनलाइन संबोधन सुना। इसके बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ।

16 जनवरी इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज
विधायक नंदनी मरावी ने कहा कि आज 16 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। कोरोना महामारी के वैक्सीनेशन की शुरुआत आज पूरे भारतवर्ष में एक साथ हुई है यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने जो अपनी सेवाएं दी उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया। 

  खास- खास 
मंगलवार, शुक्रवार और अवकाश के दिनों में टीका नहीं लगाया जाएगा।
टीका लगने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को आधा घंटा निगरानी में रखेंगे।
कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्ति को स्वस्थ्य होने के दो सप्ताह बाद टीका।
गर्भवती महिला और 18 वर्ष से कम उम्र वालों को टीका नहीं लगेगा।
सर्दी-जुकाम, बुखार पीड़ित को स्वस्थ्य होने के एक महीने बाद टीका लगेगा।
वैक्सीन से एलर्जी होने वालों को भी टीकाकरण में शामिल नहीं करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button