भोपाल: हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, 12 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन

भोपाल: हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, 12 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन
भोपाल/राजकमल पांडे। देश भर में आज कोरोना वैक्सीनेशन के टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है. कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम भोपाल के 12 सेेंटर पर शुरू हो गया. सुबह के लगभग 11 बजे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पहला टीका वार्डबाॅय संजय यादव को लगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे. वहीं हमीदिया अस्पाल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज वैक्सीनेशन प्रारंभ हुई है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
गौर तलब है कि करोड़ो जिन्दियां, लाखों लाशे, तबाह होते सुकून, बेघर लोग, बेजार सांसे और न जाने क्या-क्या गुजरी देश पर. मगर भारत देश गौरवशाली इतिहास अमर है इसलिए अमर रहेगा. जो किसी भी परिस्थिति में न टूटा व न छुका और अब जिस संकट से देश पिछले 10 माह से जूझ रहा था उसकी दवा बन चुकी है. स्वदेशी वैक्सीन आज भारतवासियों को लगवाने का अभियान षुरू हुआ है. पहले चरण में मेडिकल कोरोना वाॅरियर्स को लगाए जा रहा है. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा. तीसरे चरण की घोषणा बाद में की जाएगी. जिनकी उम्र 50 साल या इससे ज्याा हैया जिन्हें एक से ज्यादा बीमारी है, उनको लगाया जाएगा. वहीं जिन्हें टीका लगाया जा रहा है उन्हें आधा घंटे निरीक्षण में रखा जाएगा. पहला डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगेगा. दूसरे डोज के 14 दिन बाद एंटीबाॅडी विकसित होगी. वैक्सीन लगने के बाद मास्क जरूर लगाएं और सारे प्रोटोकाॅल का पालन करें.