शिवपुरी : निचली बस्तियों में पहुँचकर यातायात प्रभारी ने वितरण किए मास्क, चलाया जागरूकता अभियान
निचली बस्तियों में पहुँचकर यातायात प्रभारी ने वितरण किए मास्क, चलाया जागरूकता अभियान
शिवपुरी से ध्रुव शर्मा की रिपोर्ट : – कोरोना से जंग जीतने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने अब निचली बस्तियों में पहुँचकर लोगों को जागरूक करते हुए मास्क और सेनेटाइजर वितरण किए । आज यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में पुरानी शिवपुरी स्थित महल सराय में पहुँचकर आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वह भीड़भाड़ बाले इलाकों में न जाए, एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें, अपने हाथों को साबुन से साफ करें साथ ही मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें। यहां लोगों को जागरूक करने के बाद यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी व उनके मातहत अमले ने लोगों को निशुल्क मास्क वितरण करते हुए बताया कि वह मास्क का उपयोग जरूर करें और बगैर मास्क के घरों से बाहर न निकलें।गौरतलब है कि अब से पूर्व भी यातायात प्रभारी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए मास्क और सेनेटाइजर वितरण किए गए हैं।