‘‘शिव राज’’ या ‘‘लूट राज’’ सादा पेट्रोल ने पार की शतक

‘‘शिव राज’’ या ‘‘लूट राज’’ सादा पेट्रोल ने पार की शतक
लगातार नौवे दिन पेट्रोल के दाम बढे, अनुपपुर के कोतमा में सबसे महंगा पेट्रोल
भोपाल/राजकमल पांडे। देश में सबसे महंगे पेट्रोल के कीमतों की बात की जाए तो वह मध्य प्रदेश में बिक रहा है. वहीँ अनुपपुर जिले के कोतमा में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. आपको बता दें कि कोतमा में 100.31 रूपये पेट्रोल के दाम हो गए हैं, जिसके बाद देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिकने वाला राज्य मध्यप्रदेश हो गया है. सादा पेट्रोल प्रदेश में शतक पार कर चुका है और लगातार नौवे दिन दाम बढे हैं, महंगाई ने आम जनता का करम तोड़ दिया है. और लगता नही आगामी कुछ दिनों में पेट्रोल के दाम कम होंगे. वहीँ प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100/- रुपये के पार पहुँच गया है. शिवराज सरकार में जिस तरह महंगाई दिनों दिन बढ़ रही है उससे यही जान पड़ता है कि ‘‘शिव’’ के ‘‘राज’’ में लूट ही मची है.