रोते हुए कूपर अस्पताल पहुंची शहनाज गिल,रनर अप रहे असीम रियाज भी अस्पताल पहुंचे

- शहनाज गिल कूपर अस्पताल पहुंची
- बॉलीवुड में शोक की लेहर
बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह निधन हो गया है, महज 40 साल की उम्र में सिड ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसके बाद से ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लेहर है |
भागा दौड़ी में कपूर अस्पताल पहुंची
सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल पूरी तरह से टूटी हुई ,रोते हुए भागा दौड़ी में कपूर अस्पताल पहुंची हैं साथ ही खबर यह भी आयी है की बिग बॉस 13 के रनर अप रहे असीम रियाज भी अस्पताल पहुँच गए हैं |कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ का पोस्ट मॉर्टम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टर का पैनल करेगा। बताया जा रहा है कि पूरा पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में होगा।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूर्व यानि कि बीती रात को सिद्धार्थ अपनी कार से जब घर पहुंचे थे तो उनकी गाड़ी का पीछे वाला शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि इस बारे में अभी कन्फर्मेंशन नहीं मिली है। परिवार ने किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि अब भी परिवार और पुलिस पोस्ट मोर्टम में क्या आता है, इसका इंतजार कर रहे हैं।