शहडोल : ऑक्सीजन कम होते ही तड़पने लगे मरीज़, ICU में 12 की मौत, बीते 24 घंटे में हुई 22 मौतें

मध्यप्रदेश/शहडोल – मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ा मामला सामने आया है जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण 12 मरीज़ों की मौत हो गई। हालांकि, मामले में पहले मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने 6 मौतों की पुष्टि की थी। इसके थोड़ी देर बाद ही अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने 12 मौतें होने की जानकारी दी। हालांकि अभी मौत का सही अकड़ा सामने नहीं आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां करीब 20 मौतें हुई हैं। लेकिन उपर कलेक्टर ने 12 मौत की पुष्टि की हैं।
ये मामला शहडोल मेडिकल कॉलेज का हैं। जहां ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई। सभी ICU में भर्ती थे। घटना शनिवार रात 12 बजे की है।
बता दे कि ऑक्सीजन की कमी वाले 12 मरीजों से पहले मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के 10 और मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह शनिवार को कुल 22 मरीजों की जान गई।
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कम होते ही मरीज तड़पने लगे।ऑक्सीजन की कमी के बाद कई मरीजों को ऑक्सीजन मास्क हाथ से दबाना पड़ा, मरीजों को लग रहा था कि शायद सही तरह से दबाने से ऑक्सीजन आ जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और 12 मरीज़ों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ हैं।