शहडोल : जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर 3 और नवजातों की मौत, मौत का आंकडा हुआ 11 और अभी नहीं है कोई दोषी ?

शहडोल : जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर 3 और नवजातों की मौत, मौत का आंकडा हुए 11 और अभी नहीं है कोई दोषी ?
शहडोल/ राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आज फिर तीन नवजातों की मौत हो गई। बीते 12 घंटे के भीतर ही तीनों मासूमों की सांस थम गई। बता दें कि अस्पताल में उपचार के दौरान 6 दिन के भीतर 11 मासूमों की मौत हो गई। लगातार हो रही मौत पर अस्पताल में उपचार को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती तीन नवजातों की मौत बीते 12 घंटे के भीतर हो गई। पाली से आए 7 माह के नवजात की निमोनिया की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह 11 बजे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था।
CM शिवराज ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
जिला अस्पताल में मौत के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मे भी दिए थे और एक बार पुन: निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक लगातार मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए। वहीं भोपाल की एक विशेष टीम शहडोल पहुंचकर मामले की जांच कर रही थी। इस बीच आज और दो बच्चों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया।
बच्चों की मौत पर सवाल
शहडोल के जिला अस्पताल में एक के बाद एक हो रहे मासूम बच्चों के मौत के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे है। आखिर लगातार मौत के बाद भी जिम्मेदार लोग क्या कर रहे हैं, क्या जिला अस्पताल में कोई व्यवस्थाएं नहीं। हालत गंभीर थी तो रेफर क्यों नहीं किया गया। क्या इलाके में कोई बीमारी फैल रही है। हर साल सरकार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए करोड़ों रुपए का बजट पास करती है। लेकिन इस तरह लगातार मौत के मामले सामने आना बेदह ही शर्मनाक है।