स्वच्छता सर्वे 2021 का काउंटडाउन शुरू, पर कॉलोनियों में खुले में छोड़ा जा रहा सीवेज
स्वच्छता सर्वे 2021 का काउंटडाउन शुरू, पर कॉलोनियों में खुले में छोड़ा जा रहा सीवेज
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वे 2021 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है पर नगर निगम की तैयारियां भोपाल में बुरी तरह से चौपट है. हालांकि प्रशासन प्रयास भी कर रही है कि मध्य प्रदेश को एक बार फिर से स्वच्छ और सुंदर प्रदेश बनाया जाए पर अयोध्या बाईपास की कॉलोनियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उनके प्रयासों में बड़ी कमी है. अयोध्या बायपास स्थित सागर स्टेट कॉलोनी के पास खुले में सीवेज छोड़ रही आधा दर्जन कॉलोनियों पर निगम मेहरबान है. यहां महीनों से खुले में सीवेज छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से सड़क किनारे नाला बन गया
यहां के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी स्पॉट फाइन तो करते हैं पर उन्हें सीवेज नजर नहीं आता.
जिम्मेदार नगर निगम अधिकारियों को खुले में बहता सीवेज बंद कराने की ना तो जरूरत महसूस हो रही है और ना संबंधित कॉलोनियों पर कोई भी कार्रवाई कर रहा है…
इससे पहले तीन सर्वेक्षणों में खुले में सीवेज बहता मिलने से निगम अच्छी रैंकिंग गंवा चुका है पर इसके बाद भी इन्हें समझ में नहीं आ रहा.. बता दें कि इस साल कई सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगे पर खुले में इस तरह से सीवेज बहने से निगम की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि लोग सीवेज की बदबू और गंदगी से कई महीनों से परेशान हैं. कई बार लिखित में नगर निगम में शिकायत भी की गई है लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है और ना ही कोई कार्रवाई करने आता है..
ऐसा लग रहा है जैसे एक बार फिर से भोपाल इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में पीछे रह जाएगी.