सभी खबरें
भोपाल : अस्पतालों में लग रही भीड़ को देख सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें

भोपाल : अस्पतालों में लग रही भीड़ को देख सरकार ने लिया बड़ा फैसला ! जानिए द लोकनीति में
- 85 वार्डों में बनेंगा वेक्सीन सेंटर
भोपाल /निकिता सिंह : मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में अस्पतालों में भीड़ को देख सरकार ने बनाए वैक्सीनेशन सेंटर। जिसके द्वारा लोगो को अब कही जाने की जरूरत नही पडेंगी। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए हेल्थ वर्कर के जरिए जागरूक अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर अविनाश लवानिया के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम के कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी को यह निर्देश दिए गए।
- हफ्ते में 4 दिन होगा टीकाकरण:-
- सोशल डिस्टेंसिंग को माद्दे नजर रखते हुए सरकार ने हफ्ते में 4 दिन टीकाकरण लगवाने के निर्देश दिए। शनिवार सोमवार बुधवार और गुरुवार को टीकाकरण की प्रक्रिया की जाएगी।
- टीकाकरण सेंटर पर प्रतिदिन 600 टीके लगवाए जाएंगे यह टीकाकरण के लिए संजीवनी क्लीनिक एवं अन्य अस्पतालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है देखा जाए तो 16 जनवरी से अब तक शहर में डेढ़ लाख से ज्यादा टिके लग चुके हैं। जिसमें 60 साल के ऊपर के 39580 लोगों को टीका लगा है।
- टीकाकरण का समय भी किया निर्धारित :-
- टीकाकरण लगवाने का समय सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।
- टीकाकरण लगवाने के लिए आपको जिला कंट्रोल रूम के रेडलाइन नम्बर 0755 -1075 पर संपर्क भी कर सकते हैं ।