
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनीं रहतीं हैं। कंगना अक्सर बॉलीवुड के किंग खान की आलोचना करने में भी पीछे नहीं रही हैं। हालांकि इन दिनों कंगना का सुर कुछ बदले नजर आ रहे हैं। जी हाँ हमेशा बॉलीवुड पर तंज कसने वाली कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है। इस दौरान कंगना के साथ अनुपम खेर भी मौजूद रहे।
#Pathan को देख #Kangana_Renaut के बदले सुर, खान की तारीफ करने पर फैंस ने बोला 'पलटू'@KanganaTeam #pathan pic.twitter.com/4qUYqJAqUL
— The Lokniti (@thelokniti) January 27, 2023
जब पठान के बारे में कंगना से सवाल किया गया तो दोनों शाहरुख खान की तारीफ के पुल बांधने लगे। इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है, फिल्म अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। वहीं अनुपम खेर ने पठान को बेस्ट फिल्म बताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी फिल्म है। हालांकि कंगना का इस तरह पठान की तारीफ करना लोगों के गले नहीं उतर रहा है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि कंगना के सुर अचानक कैसे बदल गए। यूजर्स कंगना के इस बयान पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कंगना ने एक बार फिर ट्विटर पर वापस आते ही एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है। पठान की रिलीज के दिन कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि हमेशा किसी फिल्म की सक्सेस को उसकी गुणवत्ता के आधार पर ना लेते हुए हमेशा डिजिट के आधार पर तोला जाता है। फिल्म इंडस्ट्री इतनी मूर्ख है कि जब कभी भी इसे अपनी सक्सेस को प्रोजेक्ट करना होता है तो ये उसकी क्रिएटिविटी पर फोकस ना कर के हमेशा आपके चेहरे पर डिजिट्स की चमक दिखाने लगती है। ये साफ तौर पर इस बात का इंडिकेशन है कि फिल्म इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड कितना गिरा हुआ है। भले ही इस ट्वीट में कंगना ने किसी का नाम न लिया हो, लेकिन इसे पठान पर निशाना माना जा रहा है।
Film industry is so crass and crude that whenever they want to project success of any endeavour/creation/art they throw flashing currency digits in your face, as if art has no other purpose..
it exposes their lowly standards and the kind of deprived lives they live ..— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
वहीं अगर फिल्म ‘पठान’ बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने पहले ही दिन फिल्म इंडस्ट्री में झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले ही दिन 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। शाहरुख खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।