सीधी जिला अस्पताल में खुला कोरोना वायरस से निपटने के लिए वार्ड
सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट – कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट है, तो वहीं सीधी जिला चिकित्सालय में में इसको लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सिविल सर्जन डॉ.एसबी खरे द्वारा 24 घंटे 2 डॉक्टर एवं ९ नर्स समेत एंबुलेंस लगा दी गई है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में एक अलग वार्ड भी बना दिया गया है। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि चिकित्सीय स्टाफ की मीटिंग लेकर सभी कर्मचारियों की मॉनीटरिंग गई है, तथा कोरोना वायरस वार्ड में ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को बकायदा ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जिससे समय रहते मरीज का समुचित उपचार कर सके।
क्या है कोरोना वायरस के लक्षण-
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति जब दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आता है तो यह वायरस फैल जाता है, उदाहरण के तौर पर इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खासने या नाक बहने के दौरान उसके आसपास कोई व्यक्ति मौजूद है तो उसमें भी कोरोना वायरस के संक्रमण जा सकते हैं। यह वायरस संक्रमण प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है इसलिए मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों या समूह से दूरी बनाए रखें।