MP में नहीं थम रहे घोटाले: शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में फर्जी बिल लगाकर हुआ भुगतान
सीहोर। मध्यप्रदेश में आये दिन फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर सिहोर जिले के आष्टा स्थित सरकारी महाविद्यालय में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। जहां महाविद्यालय की मरम्मत सहित सामग्री खरीदी पर बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। फ़िलहाल घोटाले से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आष्टा के शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में करोड़ों का घोटाला हुआ है। भोपाल कमिश्नर टीम के साथ स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं। दो दिनों से जांच टीम कॉलेज में फाइलों को खंगाल रही है। शहर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में बड़े घोटाले की खबर से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। वहीँ विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने घोटाले की शिकायत की थी। कॉलेज में नई बिल्डिंग एवं पुरानी बिल्डिंग के रखरखाव, मरम्मत, फर्नीचर व अन्य सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार की जांच करने टीम आई हुई है। फर्जी बिल लगाकर भुगतान करने का मामला भी सामने आया है। सभी अधिकारी जांच पूर्ण होने के पहले कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए हैं। फिलहाल घोटाले और जांच की चर्चा पूरे नगर में हो रही है।