MP:- बिना टेस्टिंग के सरकार ने जारी कर दी रिपोर्ट, आधे नंबर आउट ऑफ़ सर्विस
MP:- बिना टेस्टिंग के सरकार ने जारी कर दी रिपोर्ट, आधे नंबर आउट ऑफ़ सर्विस
भोपाल:मध्य प्रदेश सरकार अब यह बात कहने लगी है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हुआ है पर इसमें भी अब घोटाला पाया गया. एक निजी संस्था दैनिक भास्कर की पड़ताल में यह बड़ा खुलासा हुआ. पड़ताल में पता चला कि कैसे टचिंग का टारगेट पूरा करने के लिए लोगों के मोबाइल नंबर के साथ गड़बड़ी की जा रही है. इस नंबरों पर कॉल किया गया तो 50% नंबर आउट ऑफ सर्विस है और 10% नंबर बंद मिले. टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 10 से 44 लोगों का नाम एक ही नंबर पर कर दिया गया. पड़ताल में या बाद में पता चला कि एक ही नंबर को अलग-अलग दिन इस्तेमाल किया गया.
कोरोना टेस्टिंग को लेकर सरकार दावा कर रही है कि 6 हजार लोगों की जांच हर रोज़ की जा रही है. हैरानी की बात यह रही कि जिनके नंबर पर यह फर्जी रिपोर्ट बनाए गए उनके नंबर पर कभी मैसेज ही नहीं आया. कई ने तो जांच कराई ही नहीं भास्कर के पास ऐसे 40 नंबर है जिन पर 681 लोगों की फर्जी एंट्री की गई है.
जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में शिवराज सरकार पर निशाना साधा है और कहा
मध्यप्रदेश में –
—कोरोना पॉजिटिव रेट घटाने का घोटाला;
सरकार ने टेस्टिंग बगैर रिपोर्ट जारी कर दीं, फर्जी मोबाइल नंबर दिखाए; भास्कर की पड़ताल में आधे नंबर आउट ऑफ सर्विस मिले।
शिवराज जी,
बिल्कुल लज्जा नहीं आती..?