सतना : सरपंच पद के हारे प्रत्याशी ने किया जमकर हंगामा, पुलिस की गाड़ियों को बनाया बंधक, आला अधिकारियों ने दिलाया ये भरोसा
सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले में जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन, सतना में देर रात मतगणना पूरी होने के बाद ही हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा सतना जिले के चोरहटा पंचायत में हुआ।
दरअसल, रामपुर बघेलान विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चोरहटा में सरपंच पद के प्रत्याशी गोरेलाल प्रजापति, संजीव सिंह परिहार से 35 मतों से चुनाव हार गए।
हार के बाद उन्होंने गोरेलाल ने आरोप लगाया कि जीते प्रत्याशी संजीव ने फर्जी मतदान करवाया है। इतना ही नहीं गोरेलाल ने भीड़ इकट्ठी कर पूरी सड़क जाम कर दी और पुलिस की गाड़ी को भी बंधक बना लिया।
वहीं, हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। इसके बाद गोरेलाल के समर्थकों ने अपर कलेक्टर राजेश साही को ज्ञापन सौंप कर दोबारा मतदान करवाने की मांग की।
इधर, गोरेलाल प्रजापति और उनके समर्थकों को आला अधिकारियों ने समझाइश दी और जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।