खबरें असरदार : हमारे टीम की मेहनत एक बार फिर लाई रंग, ग्रामीणों को मिला पानी और मास्क

सतना, मैहर
जिला सतना म.प्र के ग्राम पंचायत पथरहटा में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था और न तो कोई मास्क वितरण करने कि सुविधा थी न सैनिटेशन की। इस मुद्दे को हमारी टीम ने जोर-शोर से उठाया था जिसके बाद एसडीएम ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और इस मामले पर तत्काल कार्यवाही भी हुई है। आज से ही नल जल योजना के द्वारा पानी आना शुरु हुआ है और मास्क भी वितरित किये गए हैं।
यह था मामला
जनपद पंचायत मैहर,जिला सतना म.प्र के ग्राम पंचायत पथरहटा मे 7 दिनो से नही आ रहा था। पीने का पानी,व नल जल योजना भी बंद पडी़ हैं. ग्रामीणो ने बताया कि भीषण गर्मी मे पानी की बहुत किल्लत है। जिससे महिलाए बच्चे बहुत परेशान होते हैं।पंचायत हाथ पर हाथ रखे बैठी हैं,कुछ सुनने को तैयार नही।ग्रामीणो का कहना है कि जरुरतमंदो को ना मास्क वितरित हुए ना ही खाद्य सामग्री दी गयी।शासन की योजनाओ का कोई लाभ नही मिल पा रहा हैं। इस पर ग्रामीण सतना कलेक्टर,मैहर एसडीएम व जनपद पंचायत मैहर सीईओ से समस्या के सामाधान व तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
संवाददाता सैफी खान की रिपोर्ट