कांग्रेस, ओवैसी पर भड़के सोम, कहा- इन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए

कांग्रेस,ओबैसी पर भड़के सोम, कहा- इन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए
आयुषी जैन- हमेशा ही विवादों में घिरे रहने वाले भाजपा विधायक संगीत सोम एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध जताने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है और कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ हैदराबाद से सांसद व एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा निशाना साधा है.
ओवैसी एक पाकिस्तानी एजेंट है- सोम
संगीत सोम ने मंगलवार 10 दिसंबर को कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले ओवैसी एक पाकिस्तानी एजेंट है.
हम आपको बता दें कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का आरोपी संगीत सोम को माना जाता है, संगीत सोम ने बिल का विरोध जताने को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
दरअसल संगीत सोम मंगलवार को एक कार्यक्रम में मौजूद थे उस दौरान उन्होंने कहा अंग्रेज और ओवैसी अगर देश की भलाई के लिए पेश होने वाले बिल के प्रति अपना व्यवहार नहीं बदल सकते हैं तो फिर उन्हें पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए.
कांग्रेस और ओवैसी हमारे देश में खाते व सांस लेते है, पर राजनीतिक भाषा ऐसी बोलते हैं जो पाकिस्तान का समर्थन करती है.
कौन है संगीत सोम
हम आपको बता दे संगीत सोम उत्तर प्रदेश की सरधना विधानसभा सीट से 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं. सोम को हिंदूवादी नेता माना जाता है इसके अलावा मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काने के आरोपी भी माने जाते है, ये दंगे 2013 में हुए थे.
संगीत सोम और विवाद एक दूसरे के पूरक
संगीत सोम और विवादों का नाता काफी पुराना है हम कह सकते हैं कि संगीत सोम और विवाद एक दूसरे के पूरक है इससे पहले भी कई बार भड़काऊ बयान दे चुके हैं. जब एक बार उन्होंने ताजमहल को भारतीय संस्कृति व इतिहास में धब्बा बताया था. तब उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पर्यटन की किताब से ताजमहल को हटा दिया था.