साँची विधानसभा उप चुनाब में कांग्रेस का हो सकता है महिला चेहरा !

साँची विधानसभा उप चुनाब में कांग्रेस का हो सकता है महिला चेहरा !
प्रवाल दाबेदारो में किरण अहिरवार का नाम !
अमित दुबे की रिपोर्ट
रायसेन:- यू तो विकास की बाते हर बार चुनाव आते ही शुरू हो जाती है पर चुनाव के होते ही विकास के मुद्दे पानी मे शकर की तरह गायब हो जाते है !राजनीति में होने वाली उठा पटक का दुष्प्रभाव अक्सर क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ता है ऐसा ही मामला मध्य-प्रदेश के रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाली साँची विधानसभा क्षेत्र का है जहाँ की जनता पर कोरोना माहवारी के दौर में उप चुनाव थोप दिया गया है! कांग्रेस से भाजपा में गये सिंधिया खेमे के डॉ प्रभुराम चौधरी जो भाजपा से दाबेदारी के साथ कार्यकर्ताओ के रोस का भी सामना करते हुए उन्हें मनाने के साथ संपर्क में लगे हुए है बाहि कांग्रेस अपने कैंडिडेट का चेहरा लोगो के सामने लाने में फ़िलाल कतरा रही है ! लोगो के मध्य चर्चाओ का दौर जारी है और ऐसे मे कयास लगाए जा रहे है की टीकमगढ़ से सांसद का चुनाब लड़ चुकी किरण अहिरवार रायसेन से कांग्रेस की प्रबल दाबेदार हो सकती है बाहि पुरुष वर्ग में संदीप मालवीय व अन्य कार्यकर्ता पार्टी टिकिट की लाइन में है लोगो के मध्य जाकर जब लोक नीति की टीम ने कांग्रेस उम्मीदवार के नाम के वारे में जानना चाहा तो लोगो के मध्य क किरण अहिरवार का नाम सुनने में जोरो से आया साथ ही लोगो ने कहा कि मेडम हमारे मध्य आकर हमारी समस्या को जाने हमे आश्वासन दे तो हमारा वोट उन्हें ही जायेगा बाहि कुछ लोगो का कहना है कि हम विकास के साथ परिवर्तन भी चाहते है ताकि हमे रोजगार के साथ बहेतर स्वास्थ्य ,सड़क ,रेल आदि मिल सके !जब इस संबंध में किरण अहिरवार जो साँची विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए लोगो से जनसंपर्क के साथ बागी विधायकों द्वारा प्रदेश की जनता के साथ किये छल की भी लोगो के मध्य जाकर जानकारी दे रही है !
जब इस सम्बंध में किरण अहिरवार से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो कमलनाथ जी और दिग्विजय जी के आश्रीवाद के साथ मैदान में उतार कर कमलनाथ जी की लोकहितकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करेगी एबम क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता के साथ काम करती रहेगी !