एमपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद भी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 3 सूची जारी कर दी तो वही कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्रि के पहले ही दिन जारी की। इसके अलावा बहुजन पार्टी, आम आदमी पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में दूसरी सूची जारी की , इस सूची में 22 प्रत्याशियों नाम है। इसमें भोपाल मध्य ,चित्रकूट समिति 20 विधानसभा के लिए सपा के प्रत्याशी घोषित हुए। बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने भोपाल के नरेला, भोपाल मध्य , हुजूर विधानसभा में अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की द्वितीय सूची घोषित की है। इस सूची में मां बेटी दोनों को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि, समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी से मीरा यादव को पहले ही प्रत्याशी बनाया था। वहीं अब दूसरी सूची में निवाड़ी के पृथ्वीपुर से मीरा यादव की बेटी शिवांगी को भी टिकिट दी गई है।