सलमान ने की 2021 की ईद भी अपने फिल्म के नाम, जानिए 2021 में किस फिल्म के साथ आ रहे हैं फिल्म जगत के बॉस
मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- फ़िल्मी जगत में मजबूत कदम जमाने वाले सलमान खान ने 2021 की ईद की तारीख भी अपने फिल्म के नाम कर ली है।
सलमान ने ट्वीटर के माध्यम से 2021 की ईद पर रिलीज डेट अपने नाम करने का ऐलान किया है।
सलमान ने अपनी अगली फिल्म “कभी ईद कभी दिवाली” की घोषणा ट्वीटर के माध्यम से की है। जिसकी कहानी और प्रोडक्शन साजिद नाडियादवाला द्वारा किया गया है और फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
Announcing my next film… KABHI EID KABHI DIWALI …. EID 2021 … #SajidNadiadwala @NGEMovies @farhad_samji @WardaNadiadwala @SKFilmsOfficial — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 10, 2020 “>http:// Announcing my next film… KABHI EID KABHI DIWALI …. EID 2021 … #SajidNadiadwala @NGEMovies @farhad_samji @WardaNadiadwala @SKFilmsOfficial — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 10, 2020
STORY & PRODUCED BY SAJID NADIADWALA …
DIRECTED by FARHAD SAMJI…
STORY & PRODUCED BY SAJID NADIADWALA …
DIRECTED by FARHAD SAMJI…
वहीँ अगर 2020 के ईद की बात करें तो सलमान “राधे“के साथ इस साल के ईद में दमदार एंट्री करेंगे।
फिल्म राधे में उनके साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा नजर आएंगे।
इस वक़्त फिल्म की शूटिंग चल रही है। जल्द ही राधे का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा।