बंगाल चुनाव पर सज्जन सिंह वर्मा के सियासी बोल, ओवैसी करते हैं वोटकटवा राजनीति, भाजपा से लेते हैं पैसे, चुनाव रिजल्ट के बाद कैलाश विजयवर्गीय का होगा ये हाल
बंगाल चुनाव पर सज्जन सिंह वर्मा के सियासी बोल, ओवैसी करते हैं वोटकटवा राजनीति, भाजपा से लेते हैं पैसे, चुनाव रिजल्ट के बाद कैलाश विजयवर्गीय का होगा ये हाल
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव :-
बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में भी राजनीति गरमा गई है. चुनाव को लेकर नेता तरह तरह के बयान दे रहे हैं इसी बीच लगातार विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज फिर कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि चुनाव परिणाम आ जाने के बाद कैलाश और उनके आका ममता बनर्जी के चरणों में गिरकर कहेंगे कि दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो..
जब सज्जन सिंह वर्मा से यह सवाल किया गया कि बंगाल चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस को कितना नुकसान पहुंचाएंगे तो इस बात पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ओवैसी वोट कटवा राजनीति करते हैं कांग्रेस के वोट में सेंध लगाने के लिए भाजपा और आरएसएस उनका उपयोग करती है वैसी भाजपा से पैसे लेकर राजनीति करते हैं..
हाल ही में सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों को लेकर दिया था विवादित बयान :-
हाल ही में सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया था.. आज अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है भाजपा ने मेरा एक शब्द पकड़ लिया. जब हवा अपनी बेटियों का विवाह 18 वर्ष में करते आ रहे हैं तो 21 साल क्यों करना चाहते हैं शिवराज भैया
उन गरीब माता-पिता के दिल पर क्या गुजरती होगी जो यह सोचते हैं कि उनकी बेटी जल्दी से 18 वर्ष की हो और वह उनके हाथ पीले करें
मेरे मुंह से निकले एक शब्द को गलत साबित कर दिया गया लेकिन मेरी भावना गलत नहीं थी
बता दें कि सज्जन सिंह वर्मा के प्रजनन वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही थी कि सज्जन सिंह के माता-पिता के दिए हुए यह संस्कार है जो वह इस तरह से बयान देते हैं.