सभी खबरें

शरद पूर्णिमा उत्सव में भक्तिमय हुआ साईं खेड़ा 

शरद पूर्णिमा उत्सव में भक्तिमय हुआ साईं खेड़ा 

 

 साईं खेड़ा / दीपक अग्रवाल:- नगर विकास समिति के तत्वधान में नगर साईखेड़ा के अन्य संगठनों एवं नरहरियन्नद  स्वामी के प्रति आस्था एवं श्रद्धा भाव रखने  नगर वासियों के द्वारा तालाब किनारे ग्वाल घाट पर भक्तिभाव पूर्ण माहोल में भजन संध्या का कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से 11बजे तक हुआ. 

 

 प्रतिवर्ष अनुसार  स्वामी नरहिया जी की आरती एवं पूजन बड़े श्रद्धा भाव से समिति सदस्यों एवं ग्राम के बड़े बूढ़े, नवजवानों एवं छोटे छोटे बच्चों महिलाओं ने बड़ी संख्या में आरती पूजन में सम्मिलित हुए नगर के सभी वर्गों के लोगों ने हजारों की संख्या में तालाब की परिक्रमा लगाकर भक्तिभाव का परिचय दिया, परिक्रमा में स्त्रियों एवं छोटे बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर लोगो को संदेश दिया कि तालाब में गंदगी जाने से रोका जाना चाहिए।
         अतः शासन से अपेक्षा है कि तालाब को निर्मल बनाने में जनभावना को समझ कर जीर्णो द्वार करने हेतु कार्य योजना बनाने का कष्ट करें 
    देवी गीत दादा धूनी वालो के गीत एवं अन्य भक्ति गीतों की प्रस्तुति गायक कलाकारों एवं संगीत कलाकारों श्री शिवम बसेडिया , भोलेश्वर वोहरे विशेष अवधिया शगुन चौरसिया एवं बाहर के कलाकारों ने जनता का मन मोह लिया गाडरवारा तहसील के गायकों के बादशाह मनीष शुक्ला ने अंत में भजन गाकर संबोध दिया 
      नगर के सभी पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे पत्रकार बंधुओं का निष्पक्ष भाव दिखाई दिया नगर विकास जागरूकता समिति के सदस्य वीरेंद्र राजपूत , दिग्विजय सिंह राजपूत, हिमांशु दीक्षित, बहादुर सिंह,स्वानिल सोनी,राकेश कोष्ठी, जयनारायण अग्रवाल, हितेश पटेल,ऋषि कहार,राहुल सोनी,मयंक चौकसे, इंद्रपाल राज एवं अन्य समिति सदस्यो का कार्यक्रम को सफल बनाने में निस्वार्थ सेवाभाव सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button